कोई हनी कोई मनी के ट्रैप में फसा है,
नीरव के हाथ में माल मोटा लगा है ।
माल्या भी मोटा चूना लगा गया है,
पिसने के लिए आम आदमी खड़ा है ।
ड्रैगन से देश को खतरा बढा है,
पाक का ईमान रोज़ ही ढला है ।
कमाने का ढंग भी, बदल सा गया है,
मेहनत वालों को कहते अब 'गधा' है।
ईमान की नस्ल अब, लुप्त हो रही है ।
मोटी मोटी डीलें, अब गुप्त हो रही हैं ।
-भड़ोल
No comments:
Post a Comment