जो मात्र मिस्ड कॉल पर, गौशाला पहुंच जाता,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
गरीबों का साथी जो हमेशा ड्यूटी पे पाया जाता,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
न इन्क्रीमेंट का लालच, न बहाना बना पाता ,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
फीड, सीड औऱ चिक्स बोझ तले जो दब जाता,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
सरकारी स्कीमों को जो घर घर पहुंचाता,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
सर्जरी, गायनी और मेडिसीन में जो पिस जाता,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
शून्य सुविधाओं के अभाव में जिया जाता,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर का रोल निभाता,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
जिस की पीठ कोई न थपथपाता,
हां वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
कोई गिला या शिकवा टस से मस न कर पाता,
दृढ़ निश्चय से जो है जिया जाता,
हां इसलिए ही वो पशु चिकित्सक है कहलाता ।
-भड़ोल
No comments:
Post a Comment