बचालो मुझे इन देश के ठेकेदारों से,
भ्रष्ट , दुष्ट, तुगलकी गद्दारों से ।
न पिज़्ज़ा हम खाएं, न पिक्चर दिखाएं,
एलोवेरा खा कर कब तक भूख मिटाएं?
राष्ट्रभक्ति और टॉलेरेंस का पाठ पढ़ा के,
किए जा रहे मुल्क को आग के हवाले ।
धर्म के नाम पर अधर्म किए जा रहे हैं,
मेरे मुल्क को पथभ्रष्ट किए जा रहे हैं ।
लाल और पाल की इस पावन धरा को,
रहने दो न बांटो मेरे मुल्क को गद्दारो ।
-भड़ोल
No comments:
Post a Comment